रविवार 6 जुलाई 2025 - 19:47
कुम अलमुकद्देसा में अशूरा के दिन भारतीय दीनी छात्रों ने जुलूस निकालकर वक्त के इमाम को पूरसा पेश किया

हौज़ा / कुम अलमुकद्देसा में हुसैनिया इमाम सादिक अलैहिस्सलाम में मजलिसे अज़ा का आयोजन हुआ उसके बाद बड़ी हकीदत के साथ जुलूस निकाला गया जिसमें दीनी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वक्त के इमाम को पूरसा पेश किया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,कुम अलमुकद्देसा में हुसैनिया इमाम सादिक अलैहिस्सलाम में मजलिस ए अज़ा का आयोजन हुआ उसके बाद बड़ी हकीदत के साथ जुलूस निकाला गया जिसमें दीनी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वक्त के इमाम को पूरसा पेश किया।

ईरान के मुक़द्दस शहर क़ुम में यौमे आशूर (10 मुहर्रमुल हराम) के मौक़े पर हिंदुुस्तानी तालिबे इल्म की तरफ़ से जुलूस बरामद हुआ। जुलूस से पहले हुसैनिया इमाम सादिक अलैहिस्सलाम में मजलिसे अज़ा मुनअक़िद हुई जिससे हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद मोहम्मद जवाद रिज़वी ने ख़िताब किया। 

मजलिस के इख़्तिताम पर आलमे मुबारक और शबीहे ताबूत बरामद हुआ। हिंदुस्तानी तालिबे इल्म और मोमिनीन की बड़ी तादाद ने इस मातमी जुलूस में शिरकत की। जुलूस अपने मख़सूस रास्तों से होता हुआ हज़रत फ़ातिमा मासूमा सल्लल्लाहु अलैहा के हरम तक पहुँचा।

कुम अलमुकद्देस में अशूरा के दिन भारतीय दीनी छात्रों ने जुलूस निकालकर वक्त के इमाम को पूरसा पेश किया

इस दौरान मशहूर नौहा ख़्वान सैय्यद आबिद रज़ा नौशाद, अज़हर बाक़िर ख़ान और सैय्यद तमजीद हुसैन के अलावा दूसरे तालिबे इल्म ने भी नौहा ख़्वानी और अज़ादारी के फ़राइज़ अंजाम दिए जबकि मोमिनीन ने सीनाज़नी की। 

मातमी जुलूस बारगाहे हज़रत मासूमा सल्लल्लाहु अलैहा में पहुँच कर इख़्तिताम पज़ीर हुआ जहाँ अज़ादारों ने शुहदाए कर्बला की याद में बीबी को तअज़ीयत पेश की और अपने ईमान व अक़ीदत की तजदीद की।

कुम अलमुकद्देस में अशूरा के दिन भारतीय दीनी छात्रों ने जुलूस निकालकर वक्त के इमाम को पूरसा पेश किया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha